आमिर के बाद भांजे इमरान की शादीशुदा जिंदगी की चर्चा, दोनों एक दूसरे से अलग रह रहें है

आमिर खान की किरण राव से शादी टूटने के बीच उनके भांजे इमरान खान की भी शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इमरान की पत्नी अवंतिका मलिक ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक कोट शेयर किया है जिसको उनकी शादीशुदा जिंदगी से जोड़कर देखा जा रहा है।

अवंतिका ने राइटर जुनोट डियाज के कोट को शेयर किया जिसमें लिखा है, और इतने सालों ने अगर मुझे कुछ सिखाया है तो वो यही है कि आप कभी भाग नहीं सकते। कभी नहीं।

इससे पहले भी अवंतिका ने अपनी पोस्ट में शादी और तलाक का जिक्र करते हुए जिंदगी के अन्य कई पहलुओं पर भी बात की थी। उन्होंने लिखा था, शादी कठिन है, तलाक कठिन है, आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। मोटापा कठिन है। फिट बने रहना भी कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए।

आमिर के बाद भांजे इमरान की शादीशुदा जिंदगी की चर्चा, दोनों एक दूसरे से अलग रह रहें है

कर्ज से लदे रहना कठिन है। फाइनेंशियली मजबूत रहना कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। कम्युनिकेशन रखना कठिन है। कम्युनिकेशन ना रखना कठिन है। आप अपना कठिन रास्ता चुनिए। जिंदगी कभी आसान नहीं है। यह हमेशा कठिन है। लेकिन हमें अपना कठिन रास्ता चुनना है। समझदारी से चुनाव करें।

यह भी पढ़ें-रणधीर कपूर अपने नए घर में शिफ्ट हुए, कहा-चेंबूर वाले घर में बहुत अकेलापन महसूस करने लगा था