
नई दिल्ली। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हादसे को लेकर कुछ जांच के तथ्य सामने आए हैं। एएसआईबी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद ऊंचाई खो रहे उस विमान के एक पायलट ने देखा कि कॉकपिट में लगे ईंधन वाले दोनों स्विच बंद है। पायलटों ने स्विच चालू कर दिए थे, लेकिन समय इतना कम था और विमान इतना नीचे गया था कि वह फिर ऊपर उठ नहीं पाया और नीचे एक छात्रावास से टकरा गया। प्लेन टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद क्रैश हो गया। इसका एक अहम कारण दोनों इंजन का बंद होना था। हैरान करने वाली बात भी है कि प्लेन जरूरी ऊंचाई हासिल कर चुका था, लेकिन इसके बाद दोनों इंजन ‘रन’ से ‘कटऑफ’ मोड में चले गए।
कॉकपिट संभाल रहे दोनों पायलटों में एक ने उन क्षणाें में कहा था- ‘तुमने कट ऑफ क्यों किया, इस पर दूसरे का जवाब था। मैंने नहीं किया। इस संवाद के बाद कुछ ही पल में सब कुछ समाप्त हो गया था।