अखिलेश का योगी सरकार हमला, कहा-इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा, उन्हें डर यूपी में सपा की सरकार न बन जाए

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनकम टैक्स के छापों पर पलटवार किया है। रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्हें डर लग रहा है कि कहीं यूपी में सपा की सरकार न बन जाए, इसलिए वे इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि हमारे फोन टेप हो रहे हैं। हमारे फोन सुने जा रहे हैं। सीएम खुद उसकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं। जब-जब चुनाव होते हैं, भाजपा फोन रिकॉर्ड करती है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के फोन टेप किए जा रहे हैं।

अखिलेश का योगी सरकार हमला, कहा-इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा, उन्हें डर यूपी में सपा की सरकार न बन जाए

अखिलेश ने ये भी कहा कि अगर समाजवादी सरकार बनी तो 3 महीने के अंदर जातीय जनगणना कराएंगे। सरकार बदलते ही अधिकारी भी बदलेंगे। जो इधर बुलडोजर चला रहे हैं, उधर भी बुलडोजर चलाएंगे। ये कहते हैं कि 24 घंटे काम कर रहे हैं। जो सोते नहीं, वे क्या काम करेंगे। अखिलेश के साथ प्रेस कान्फ्रेंस में मऊ के राजीव राय भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-फिर बेअदबी : कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में पकड़े गए युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की