विश्व रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025 से अमन सहरावत डिसक्वालिफाई

नई दिल्ली। विश्व रेसलिंग चैम्पियनशिप 2025 में भारत के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत को बड़ा झटका लगा है। उन्हें वजन सीमा से अधिक पाए जाने के कारण टूर्नामेंट से डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

अमन मेंस फ्रीस्टाइल 57 किलो भार वर्ग में भाग लेने वाले थे, लेकिन उनका वजन 1 किलो 700 ग्राम ज्यादा पाया गया। नियमों के अनुसार रेसलर का वजन उसकी कैटेगरी से बिल्कुल मेल खाना चाहिए और कुछ ग्राम का भी अंतर डिसक्वालिफिकेशन का कारण बन सकता है।

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भी इसी वजह से भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालिफाई हो गई थीं, जब उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक निकला था।

अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मान बढ़ाया था। उन्होंने 57 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

👉 यह घटना भारतीय कुश्ती के लिए एक और बड़ा झटका है, क्योंकि अमन वर्तमान में देश के सबसे उभरते हुए रेसलरों में गिने जाते हैं।