जयपुर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025′ के उपलक्ष्य में दादिया में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जयपुर आए। यहां उन्होंने सहकारिता विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया और साथ ही सभा को भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही सहकारिता विभाग से जुड़े अनेक कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान भरे मंच से उन्होंने भजनलाल सरकार की जमकर तारीफ की। इस दौरान वहां मौजूद रह शख्स की निगाहें वसुंधरा राजे पर थीं, जो खुद मंच पर मौजूद थीं।
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष ओर राज्यसभा सांसद मदन सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। शाह के भाषण ने उन चर्चाओं को विराम दे दिया जिसमें नेतृत्व परिवर्तन की बातें कहीं जा रहीं थीं। गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर और आतंकी हमलों का जिक्र कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और पीएम मोदी की अगवाई में देश के सुरक्षित होने का भरोसा यहां के लोगों को दिलाया।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कई बार सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ कर बड़ा संदेश देने का काम किया और इशारों में तमाम अटकलों व कयासबाजियों पर विराम भी लगा गए।