इस बार नेटफिलिक्स बना अनुराग कश्यप के गुस्से का शिकार, सच्चाई से उड़े सबके होश

Anurag Kashyap's debut film will be released in theaters after the ban.
Anurag Kashyap's debut film will be released in theaters after the ban.

अनुराग कश्यप ने अपने हालिया इंटरव्यू में नेटफ्लिक्स इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मैक्सिमम सिटी जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर न तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया दी गई, न कोई फीडबैक मिला और न ही यह बताया गया कि आखिर इसे बंद क्यों किया गया।

कश्यप ने कहा, “इतना तो किया जा सकता था कि सामने आकर कहते, ‘नहीं बन रहा’, या ‘कोई दिक्कत है, सुलझा सकते हैं?’ लेकिन उन्होंने एक शब्द तक नहीं कहा। मेरे लिए ये सिर्फ एक अधूरा प्रोजेक्ट नहीं बल्कि मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी हार्टब्रेक है।

इस बार उनका निशाना है नेटफ्लिक्स इंडिया, जिसने उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट मैक्सिमम सिटी को बिना कोई ठोस वजह बताए ठप कर दिया। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अनुराग ने खुलासा किया कि वह साल 2004 से सुकेतु मेहता की चर्चित किताब मैक्सिमम सिटी को स्क्रीन पर लाने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “इस प्रोजेक्ट पर मैंने डेढ़ साल से ज्यादा वक्त लगाया। स्क्रिप्ट अपने हाथों से लिखी, पूरे 900 पन्ने। यह सिर्फ एक शो नहीं था बल्कि मेरी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका था।