एपल ने अपने एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफान भारत में किये लॉन्च

एपल ने अपने एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। पहले इसका नाम एपलपॉड्स स्टूडियो होने की रूमर्स थीं। एपल के इस नए वायरलेस हेडफोन में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। भारतीय बाजार में ये हेडफोन सोनी, बोस और सेनहाइजर जैसे दमदार और प्रीमियम हेडफोन को टक्कर देगा।

भारत में एयरपॉड्स मैक्स की कीमत 59,900 रुपए होगी। वहीं, इसकी सेलिंग 15 दिसंबर से ऑनलाइन और एपल स्टोर से शुरू होगी। अमेरिका में इसका प्री-ऑर्डर 8 दिसंबर से शुरू हो चुका है। भारतीय यूजर्स इस हेडफोन को सोशल मीडिया पर आईफोन एक्स से भी महंगा बता रहे हैं।

ओवर-ईयर हेडफोन एयरपॉड्स मैक्स में एडेप्टिव इक्वालाइजर के साथ एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया है। प्रीमियम वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए एपल ने अपने H1 चिप का सपोर्ट दिया है। कंपनी के मुताबिक, इसमें स्पैटियल ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 20 घंटे का बैकअप देती है।

एपल ने अपने एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफान भारत में किये लॉन्च


हेडफोन में स्टेनलेस स्टील हेडबैंड दिया गया है, यानी सिर के साइज और आकार के हिसाब से स्टील हेडबैंड एडजस्ट कर सकते हैं। ये स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर के 5 कलर वैरिएंट्स में मिलेगा।
एपल ने इस हेडफोन में डिजिटल क्राउन दिया गया है, जो एपल वॉच डिजाइन से प्रेरित है। बेहतर वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ ऑडियो प्ले या पॉज, ट्रैक करने, कॉल का जवाब देने या बंद कर सकते हैं। यानी यूजर हेडफोन से कॉलिंग को कंट्रोल कर पाएंगे।