खुले स्किन पोर्स देखने में भद्दे लगते हैं और इनकी वजह से स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी और बैक्टीरिया जमा होकर ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और एक्ने जैसी समस्याएं पैदा करते हैं। ज्यादातर मामलों में यह समस्या ऑयली स्किन वाले लोगों में ज्यादा देखी जाती है, लेकिन उम्र बढऩे, गलत स्किन केयर, सन डैमेज और हार्मोनल बदलावों के कारण ड्राई स्किन वालों को भी इसका सामना करना पड़ सकता है।ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन पोर्स को छोटा और टाइट बनाना चाहते हैं, तो यहां बताए गए कुछ नेचुरल फेस पैक्स आपकी मदद कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में- नेचुरल फेस पैक्स लगाएं और ऑयली त्वचा को कहें बाय-बाय
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को बाहर निकालकर पोर्स को डीप क्लीन करती है,और गुलाब जल स्किन को टोन और रिफ्रेश करता है। इसलिए एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी और एक टेबलस्पून गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं।15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
अंडे का सफेद भाग और नींबू फेस पैक
अंडे का सफेद भाग स्किन को टाइट करके पोर्स को सिकोडऩे में मदद करता है और नींबू का रस स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल कम करता है। इसलिए एक अंडे का सफेद भाग और ½ टीस्पून नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से वॉश करें।
टमाटर और हल्दी फेस पैक
टमाटर एक नेचुरल एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है,जो पोर्स टाइट बनाता है और हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। इसलिए एक टेबलस्पून टमाटर का रस और द टीस्पून हल्दी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से वॉश करें।
ओटमील, शहद और दही फेस पैक
ओटमील स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे पोर्स में जमी गंदगी हटती है। शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है और दही नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है।इसलिए एक टेबलस्पून ओटमील पाउडर, एक टीस्पून शहद और एक टेबलस्पून दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से वॉश करें।
एलोवेरा और खीरा फेस पैक
एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करके टाइट बनाता है, और खीरा पोर्स को सिकोडऩे का काम करता है।ऐसे में एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल में एक टेबलस्पून खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से वॉश करें ।
आइस क्यूब मसाज
एक साफ कपड़े में बर्फ के टुकड़े को लपेटें और चेहरे पर 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। यह न केवल पोर्स को छोटा करता है, बल्कि स्किन को रिफ्रेश भी करता है।
यह भी पढ़ें : संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही: नारेबाजी नहीं करने की अध्यक्ष ओम बिरला ने दी नसीहत