भारतीय घरों में दूध अवश्य ही आता है। जिस तरह से दूध सेहत के लिए लाभदायक होता है, ठीक उसी तरह से उसकी मलाई भी सेहत को काफी लाभ पहुंचाती है। मलाई सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी खूब अच्छी मानी जाती है। दरअसल, इसमें विटामिन्स, फैटी एसिड्स और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो को काफी लाभ पहुंचाते हैं। इसी के चलते हम यहां इस लेख में आपको मलाई के इस्तेमाल का सही तरीका बताएंगे और साथ ही में बताएंगे कि इसके इस्तेमाल से आपको क्या लाभ मिलने वाले हैं।
सबसे पहले जानें इस्तेमाल का तरीका
चेहरे पर मलाई लगाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले तो अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें ताकि धूल-मिट्टी हट जाए। यदि आप गंदे चेहरे पर मलाई लगाएंगे, तो इसका लाभ आपको नहीं मिलेगा। तो सबसे पहले चेहरे को साफ करें और फिर तौलिए की मदद से थपथपा कर चेहरा साफ करें। अब बारी आती है मलाई इस्तेमाल करने की। ध्यान रखें कि ये मलाई दो से तीन दिन से ज्यादा पुरानी न हो। एक चम्मच मलाई लेकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें। गुलाब जल की जगह थोड़ी सा शहद भी इसमें डाल सकते हैं। अब बारी आती है चेहरे पर मसाज करने की तो पहले तो मलाई को चेहरे पर अप्लाई करें। अब मलाई को अप्लाई करने के बाद उंगलियों से मलाई को हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक गोलाई में मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और मलाई त्वचा में अच्छे से समा जाएगी। अब कम से कम 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से ही अपने चेहरे को धो लें। मलाई लगाने के बाद चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल को कतई न करें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने पर ही आपको इसका असर दिखेगा।
मिलेंगे ये फायदे
1. स्किन होगी मॉइस्चराइज
यदि आप नियमित रूप से स्किन पर अप्लाई करते हैं तो इससे आपकी स्किन अच्छी तरह से मॉइस्चराइज होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मलाई में नेचुरल फैट होता है जो त्वचा को गहराई से नमी देता है।
2. खुजली से राहत
बारिश के मौसम में बहुत से लोग स्किन पर खुजली से परेशान होते हैं, ऐसे में मलाई आपकी मदद करेगी। दरअसल, मलाई की मदद से स्किन की खुजली दूर होती है। इसलिए आप मलाई का इस्तेमाल स्किन की खुजली को दूर कर सकते हैं।
3. मिलेगी ग्लोइंग स्किन और झुर्रियां होंगी कम
इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग हो जाती है। मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन हटाता है और त्वचा को जवां बनाता है।