नई दिल्ली। आमा आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को “देश से ग़द्दारी करार दिया है। अरविंद केजरीवाल ने उन्हीं के पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के एक एक्स पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। हर भारतीय इस बात से बेहद गुस्से में है।
क्रिकेट और आतंकवाद एक साथ क्यों चल रहा है⁉️
मोदी जी जवाब दो… pic.twitter.com/PVXIn2ruOX
— AAP (@AamAadmiParty) September 14, 2025
सौरभ भारद्वाज ने ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा था कि खून और खेल एक साथ नही चल सकते। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें आईसीसी के चेयरमैन जय शाह, पीएम मोदी और मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा गया है।
पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ ग़द्दारी है। हर भारतीय इस बात से बेहद ग़ुस्से में है। https://t.co/raX7fitChQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 14, 2025
ख़ून और खेल एक साथ नही चल सकते। pic.twitter.com/KT9xytMjHX
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 14, 2025