असम। नलबाड़ी जिले के बरखेत्री सर्कल इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी में गुरुवार सुबह नाव पलटने से पांच स्कूली बच्चों समेत छह लोग लापता हो गए। हालांकि, नाव पर सवार अन्य लोगों को बचा लिया गया है। लापता लोगों की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान आरंभ किया। स्थिति गंभीर देख एसडीआीएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान आरंभ किया। स्थानीय लोगों के अनुसार नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे, जिसमें स्कूली बच्चों की संख्या अधिक थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया। देर शाम तक बचाव अभियान को कोई सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ के अनुसार शुक्रवार की सुबह फिर से नये सिरे से बचाव अभियान चलाया जाएगा। दुर्घटना के बाद एक वयस्क व्यक्ति और पांच स्कूली छात्र-छात्राएं लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया गया।