रायबरेली। अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया। यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया और “राहुल गांधी वापस जाओ” के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थक भी शामिल थे।
पुलिस की कार्रवाई:
प्रदर्शनकारियों के सड़क पर बैठ जाने से काफी देर तक काफिला रुका रहा। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
“वोट चोरी” पकड़े जाने से भाजपा परेशान: राहुल गांधी
इस घटना पर राहुल गांधी ने कहा कि “वोट चोरी” पकड़े जाने से भाजपा परेशान है और उनका नारा “वोट चोर, गद्दी छोड़” पूरे देश में सच साबित हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह विरोध प्रदर्शन और भी नाटकीय तरीकों से जारी रहेगा।