ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने न्यूजीलैंड से माफी मांगी है। उन्होंने आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कहा था कि भारतीय टीम बड़ी ही आसानी से न्यूजीलैंड को हरा देगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और साउथैम्पटन में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
टिम पेन ने न्यूजीलैंड के रेडियो स्टेशन से कहा कि हम सभी कभी कभी गलत भी होते हैं। मैंने अनुमान लगाते हुए न्यूजीलैंड के फैंस से थोड़ा मुकाबला किया था। यही कारण है कि मैंने सोचा कि मैं ऑन एयर आकर विनम्रता के साथ माफी मांग लूं। मेरे मानना है कि न्यूजीलैंड ने शानदार क्रिकेट खेली है। उन्हें खेलते देखना हमेशा लाजवाब होता है।
दरअसल, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला गया था। इस दौरान बारिश के कारण करीब ढाई दिन का खेल बाधित रहा। इसके बाद 23 जून को रिजर्व डे में मैच का फैसला हुआ। आखिरी दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 139 रन का टारगेट दिया था, जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियम्सन ने 52 रन की नाबाद पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें-भारतीय महिला टीम कल इंग्लैंड से खेलेगी पहला वनडे, शैफाली वर्मा कर सकती है डेब्यू