बजरंगी भाईजान की रिलीज को दस वर्ष पूरे, कबीर ने ताजा की यादें

मुंबई। 2015 में रिलीज हुई सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था और इसमें सलमान खान, करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। कबीर खान ने फिल्म की यादें ताजा की हैं। उन्होंने सेट की अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं हैं, साथ ही एक भावुक नोट लिखते हुए बताया कि कैसे फिल्म दर्शकों के दिलों में बसी हुई है और प्यार व उम्मीद की कहानी है।


 

कहानी एक छोटी बच्ची मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) जो बोल नहीं सकती, भारत में अपनी मां से बिछड़ जाती है। सलमान खान द्वारा निभाए गए पवन उसे उसके घर पाकिस्तान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाता है। इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में लगभग 918 करोड़ रुपये की कमाई की है।