बंगाल चुनाव : चुनाव खत्म अब सख्ती शुरू, मॉल से लेक जिम तक सब बंद, जमावड़ों पर रोक

विधानसभा चुनाव के बाद आखिरकार पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त फैसला लिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को बंगाल में सभी सार्वजनिक स्थल अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है।

इस दौरान सार्वजनिक और सांस्कृतिक जमावड़ों पर भी रोक रहेगी। केवल बाजारों को दिन में 2 बार खुलने की छूट मिलेगी। बंगाल में गुरुवार को ही आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग हुई है। इसके अगले दिन शुक्रवार को राज्य सरकार ने बंगाल में सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है।

बंगाल चुनाव : चुनाव खत्म अब सख्ती शुरू, मॉल से लेक जिम तक सब बंद, जमावड़ों पर रोक

राज्य सरकार के सीनियर अफसरों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रशासन कुछ दिन बाद हालात की समीक्षा करेगा। तब तक ये पाबंदियां लागू रहेंगी। अगर कोई इन्हें नहीं मानता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई होगी। साथ ही आईपीसी की धारा 188 में भी एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-जेल में बंद सांसद आजम खान कोरोना संक्रमित हुए