बाइडेन ने भारतीय रेस्टोरेंट के ओनर्स से कहा-अगर अटलांटा आना हुआ तो आपके रेस्टोरेंट आने की कोशिश करूंगा

कोरोना की वजह से पूरी दुनिया की इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ा है। छोटे कारोबारी अब तक इससे उबर नहीं सके हैं। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐसे ही छोटे कारोबारियों से बात की और उनके बिजनेस का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने एक भारतीय रेस्टोरेंट नान-स्टॉप के ओनर्स नील और समीर इंदनानी से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह अटलांटा आएंगे, तो उनके रेस्टोरेंट आने की कोशिश जरूर करेंगे।

13 फरवरी को व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए वीडियो में बाइडेन ने उनसे कोरोनाकाल की समस्याओं के बारे में पूछा। इस पर नील ने जवाब दिया कि पिछले साल से शुरू हुई महामारी की वजह से 75त्न बिजनेस ठप हो गया है। पहले हमारे यहां 20-25 कर्मचारी थे, जो अब कम होकर सिर्फ 15 से 20 रह गए हैं।

बाइडेन ने भारतीय रेस्टोरेंट के ओनर्स से कहा-अगर अटलांटा आना हुआ तो आपके रेस्टोरेंट आने की कोशिश करूंगा

बाइडेन ने मौजूदा हालात की सबसे बड़ी जरूरत के बारे में पूछा। इस पर नील ने कहा कि इस वक्त की सबसे बड़ी ज़रुरत है सभी का वैक्सीनेशन। वैक्सीन लगने के बाद ही सभी पहले की तरह बाहर निकल सकेंगे। तभी छोटे कारोबारियों के हालात में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें- दुनिया की सबसे खूंखार जेलों में शुमार क्यूबा की ग्वांतोनमो बे जेल को राष्ट्रपति बाइडेन बंद करना चाहते हैं