चक्रवाती तूफान ताऊ ते से बिग बी के ऑफिस जनक को भी हुआ भारी नुकसान

अमिताभ बच्चन मुंबई के उन कई लोगों में से एक हैं, जिनकी संपत्ति को सोमवार को आए ताऊ ते तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है। इस बात की जानकारी अमिताभ ने खुद अपने ब्लॉग पर एक स्टेटमेंट जारी कर दी है।

जिसमें उन्होंने बताया कि कल रात उनके ऑफिस जनक में पानी भर गया। वहीं उनके स्टाफ मेंबर्स के लिए ऑफिस में बने शेल्टर एरिया भी तेज हवाओं से उड़ गए।

साथ ही अमिताभ ने यह भी बताया कि इस दौरान उन्होंने अपनी खुद की कपड़ों की अलमारी अपने स्टाफ मेंबर्स को दे दी थी। जिन्होंने नुकसान की मरम्मत में मदद की और इस प्रक्रिया में भीग गए थे।

चक्रवाती तूफान ताऊ ते से बिग बी के ऑफिस जनक को भी हुआ भारी नुकसान

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, चक्रवात के बीच एक भयानक सन्नाटा है। पूरे दिन तेज हवा और तेज बारिश… पेड़ गिरे, हर जगह लीकेज, संवेदनशील जनक ऑफिस में बाढ़। भारी मॉनसून की बारिश के लिए लगाए प्लास्टिक कवर शीट भी फट गए।

शेड्स टूट गईं और कुछ कर्मचारियों के लिए ऑफिस में बने शेल्टर एरिया भी उड़ गए। लेकिन, सभी में अजेय लड़ाई की भावना है। सभी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। भीगने वाली परिस्थितियों में भी मरम्मत करने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें-टेलीविजन शो सरगम की साढ़े साती को ऑफ-एयर करने का फैसला