बिग बॉस : बहन शिल्पा शेट्टी के मैसेज पर इमोशनल हुई शमिता शेट्टी

बिग बॉस ओटीटी एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी उस समय इमोशनल हो गईं जब उन्हें बड़ी बहन शिल्पा का मैसेज दिखाया गया। अपने वीडियो मैसेज में शिल्पा ने शमिता के लिए कहा, बिग ब्रदर या बिग बॉस टपक ही जाते हैं हमारी जिंदगी में।

पता नहीं क्या रिश्ता है। मगर तुम जानती हो कि वक्त पडऩे पर हम खुद ही एक-दूसरे के बड़े भाई बन जाते हैं। तो मेरे भाई, अपना ख्याल रखना, मजबूत रहना। क्योंकि अगर तुम मजबूत हो तो मैं और मम्मी स्ट्रांग हैं। मम्मी ठीक हैं, हम सब तुम्हें मिस कर रहे हैं। तुम्हें ढेर सारा प्यार और ऐसे ही खेलते रहना। शिल्पा की ये बातें सुनकर शमिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

इससे पहले एक एपिसोड में करण ने शमिता के गेम की तारीफ की थी और पूछा कि क्या उनके अंदर कोई बैगेज छुपा हुआ है, क्योंकि कई बार वो शो में तन्हा नजर आती हैं। शिल्पा इस सवाल के जवाब में अपने आंसू रोक नहीं पाईं और रो पड़ीं।

बिग बॉस : बहन शिल्पा शेट्टी के मैसेज पर इमोशनल हुई शमिता शेट्टी

उन्होंने अपना हाल-ए-बयां करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में 20-21 साल का सफर उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें हमेशा बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी के साए में ही रहना पड़ा। उनपर हमेशा शिल्पा की प्रोटेक्टिव शैडो रही जिसके लिए वह खुद को लकी मानती हैं, लेकिन उन्हें इस चीज का मलाल है कि इतने सालों के काम के बाद भी वह केवल शिल्पा शेट्टी की बहन के तौर पर ही पहचानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें-फिल्म बेल बॉटम ने चौथे दिन 4.40 करोड़ रूपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया