बिहार: 52 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान 52 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा इस कदम के जरिए चुनावों को प्रभावित करना चाहती है और सरकार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा से बचना चाहती है।

मतदाताओं की भागीदारी खत्म होने का खतरा:
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर मतदाताओं के नाम काटना लोकतंत्र से नागरिकों की भागीदारी को खत्म करने जैसा है।

संसद की कार्यवाही में बाधा:
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह पहली बार है जब सत्तापक्ष खुद संसद को सुचारू रूप से चलने नहीं दे रहा।

वोटर लिस्ट में संशोधन पर विवाद:
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सरकार इसके जरिए गरीब लोगों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करना चाहती है।

वैध मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होंगे: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 21(3) और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के तहत वैध है। आयोग का कहना है कि इस अभियान से वैध मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होंगे।