पटना। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन को लेकर मचे सियासी तूफान के बीच 6.60 करोड़ से अधिक मतदाता मतगणना प्रपत्र जमा कर चुके हैं। वहीं, चुनाव आयोग के अनुसार, 88.18 प्रतिशत से अधिक मतदाता या तो फॉर्म भर चुके हैं या उनकी स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब शहरी मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के 261 नगर निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। अब मतगणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि में 11 दिन शेष बचे हैं। अब केवल 11.82 प्रतिशत मतदाता ही मतगणना प्रपत्र भरने के लिए बचे हैं।
इनमें से कई ने आने वाले दिनों में दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करने के लिए समय भी मांगा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का दावा है कि ईसीआईएनईटी पर अब तक 5.74 करोड़ फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं।