बिहार: इंडी गठबंधन की सभी पार्टियों की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से

नई दिल्ली। कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन की सभी पार्टियां 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगी। यह यात्रा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप लेगी। इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर बताया कि 17 अगस्त से शुरू होने वाली इस यात्रा को लेकर उन्होंने सासाराम में इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। इस बैठक का उद्देश्य यात्रा की तैयारियों का जायजा लेना, संगठनात्मक लामबंदी की स्थिति समझना और पूरे अभियान को लेकर सुचारु समन्वय स्थापित करना है।