भाजपा का राहुल गांधी पर हमला: “सेना का मनोबल तोड़ने वाले बयान देते हैं

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके बयान सेना का मनोबल तोड़ने वाले हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने राहुल गांधी की एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय की सख्त टिप्पणियों का हवाला दिया।

भाटिया के अनुसार, उच्चतम न्यायालय ने राहुल गांधी से कहा, “अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसा कभी नहीं कहेंगे।” भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हर भारतीय इस बात से आहत है कि कोई भारतीय दुनिया की सबसे वीर भारतीय सेना के बारे में यह कैसे कह सकता है कि वह चीन से पिट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चीन के साथ हैं।

गौरव भाटिया ने गलवान संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि जब भारतीय सेना ने शौर्य दिखाकर चीनी सेना को खदेड़ दिया था, तब राहुल गांधी ने बयान दिया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किमी भूमि पर कब्जा कर लिया है और भारतीय सेना चीनी सेना से पिट रही है। भाटिया ने कहा कि जिस संविधान को राहुल गांधी हाथ में लेकर घूमते हैं, उसे तार-तार करने का जिम्मा भी उन्होंने ही उठा रखा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हमारी वीर सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2020 में चीन के साथ हुए गलवान घाटी संघर्ष के संदर्भ में भारतीय सेना के बारे में यह टिप्पणी की थी। 16 दिसंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं। इस बयान के आधार पर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाया था।