महाराष्ट्र विधानसभा से भाजपा के 12 विधायकों को एक वर्ष के लिए निलंबित किए जाने के बाद अब पार्टी ने अपनी अलग विधानसभा बनाई है। आपको बता दें कि भाजपा ने विधानसभा के बाहर ही अपनी अलग विधानसभा बनाई है। जिसका अध्यक्ष विधायक कालीदाल कोलंबर को नियुक्त किया गया।
12 विधायकों के निलंबन के विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर समानांतर विधानसभा सत्र शुरु किया। वहां पार्टी नेता प्रवीण डारेकर और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस भी मौजूद रहे। बता दें कि भाजपा की विधानसभा को देवेंद्र फडणवीस ने संबोधित किया और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ दुव्र्यवहार करने के आरोप में भाजपा के 12 विधायकों को विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इनमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भटकलकर, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, योगेश सागर, जय कुमार रावत, नारायण कुचे, राम सतपुते और बंटी भांगडिय़ा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- परिसीमन आयोग की टीम 4 दिन के दौरे पर आज जम्मू पहुंचेगी, राजनीतिक दलों के साथ करेगी बैठक