बोरिस जॉनसन बोले-लोगों को वायरस के साथ जीना सीखना होगा, 19 जुलाई से शेष प्रतिबंध हो हटाया जाएगा

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से शेष कोरोना प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस के साथ जीना सीखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और वर्क फ्रॉम होम जैसे नियम खत्म होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि जनता कोविड से निपटने के लिए अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल करे।

इससे पहले देश के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा था, इस फ्लू को मिटाना असंभव है। हालांकि इससे वैज्ञानिक चिंतिंत हैं। सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्टीफन रीचर कहते हैं कि ऐसे स्वास्थ्य मंत्री का होना भयावह है, जो कोरोना को फ्लू मानते हैं और बढ़ते संक्रमण पर बेफ्रिक हैं। महज 50 फीसदी वेक्सीनेशन के बाद हम खुद को सुरक्षित नहीं मान सकते हैं।

बोरिस जॉनसन बोले-लोगों को वायरस के साथ जीना सीखना होगा, 19 जुलाई से शेष प्रतिबंध हो हटाया जाएगा

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) में सेंटर फॉर बिहेवियर चेंज के निदेशक प्रो सुसान मिची कहते हैं कि बढ़ते संक्रमण के साथ आगे बढऩा वैरिएंट कारखाने बनाने जैसा हैै। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 24,248 मामले सामने आए हैं, जो जनवरी के बाद सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें- साइप्रस के दक्षिणी पहाड़ी इलाके में जंगल भीषण आग में तबाह हुए