सर्राफा बाजार: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, चांदी का भाव भी बढ़ा

gold
gold

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है, जबकि चांदी के भाव में मामूली तेजी आई है।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी
आज, रविवार को, 24 कैरेट सोना 1,410 रुपये से 1,540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है, जिससे इसकी कीमत 1,01,350 रुपये से लेकर 1,01,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट सोना 92,900 रुपये से लेकर 93,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है।

साप्ताहिक आधार पर देखें तो पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोना 1,420 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत में 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़ोतरी हुई है।

चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव
आज चांदी के भाव में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर चांदी के भाव में 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।

प्रमुख शहरों में सोने की दरें (24 कैरेट और 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
शहर 24 कैरेट सोना (रु.) 22 कैरेट सोना (रु.)
दिल्ली 1,01,500 93,050
मुंबई 1,01,350 92,900
अहमदाबाद 1,01,400 92,950
चेन्नई 1,01,350 92,900
कोलकाता 1,01,350 92,900
लखनऊ 1,01,500 93,050
पटना 1,01,400 92,950
जयपुर 1,01,500 93,050
बेंगलुरु 1,01,350 92,900
हैदराबाद 1,01,350 92,900
भुवनेश्वर 1,01,350 92,900