उपचुनाव: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

By-elections for seven assembly seats in Rajasthan
By-elections for seven assembly seats in Rajasthan

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। पांच राज्यों गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की कुल पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। शाम 7 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, केरल के नीलांबुर और पश्चिम बंगाल के कालीगंज में 0.76 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल के कालीगंज में 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ। गुजरात के दो विधानसभा क्षेत्रों- विसावदर और कड़ी में क्रमश: 54.61 प्रतिशत और 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ। पंजाब के लुधियाना वेस्ट में सबसे कम 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि ये मतदान के अंतिम आंकड़े नहीं हैं। मतों की गणना 23 जून को होगी। मतदान के लिए कुल 1354 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

मतदान प्रतिशत की जानकारी सीधे पीठासीन अधिकारियों ने की अपलोड
प्रत्येक दो घंटे में ईसीआईनेट ऐप के माध्यम से मतदान प्रतिशत की जानकारी सीधे पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपलोड की गई। आयोग ने कहा है कि पहले जहां मतदान प्रतिशत की जानकारी देर रात या अगले दिन तक मिलती थी, अब पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र छोडऩे से पहले ही डेटा अपडेट कर रहे हैं। इससे चुनाव प्रक्रिया अधिक तेज़ और पारदर्शी हो गई है।—
वेबकास्टिंग 100 प्रतिशत
मतदान दिवस की गतिविधियों की निगरानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई, जिससे पारदर्शिता बनी रही।
मॉक पोल ट्रेनिंग
सभी पीठासीन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मॉक पोल का प्रशिक्षण दिया गया
मतदाता सूची का विशेष सारांश
लगभग दो दशकों में पहली बार उपचुनाव से पूर्व मतदाता सूची का विशेष सारांश पुनरीक्षण कराया गया।