कैडबरी ने वायरल पोस्ट पर दिया जवाब, कहा-चॉकलेट में बीफ होने की बात गलत, 100 प्रतिशत वेजीटेरियन

चॉकलेट और बिस्कुट बनाने वाली कंपनी कैडबरी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट पर जवाब दिया है। जिसमें कहा दावा किया जा रहा है कि कंपनी के प्रोडक्ट में जिलेटिन यानी जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल होता है। इस पर कैडबरी ने कहा कि पोस्ट को शेयर करने से पहले ग्राहकों को फैक्ट चेक करना चाहिए।

कन्फेक्शनरी कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट भारत में बन रहे कैडबरी प्रोडक्ट्स के संबंध में नहीं हैं। क्योंकि यहां बनने या बिकने वाले सभी प्रोडक्ट्स 100 प्रतिशत वेजीटेरियन होते हैं। कंपनी ने आगे कहा चॉकलेट के रैपर यानी पैकेट पर हरे रंग का सर्कल दर्शाता है कि भारत में बनने और बिकने वाले सभी प्रोडक्ट्स शाकाहारी हैं।

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट वायरल होने के बाद कंपनी ने कहा कि स्क्रीनशॉट भारत में निर्मित मोंडलेज उत्पादों से संबंधित नहीं है। मोंडलेज इंटरनेशनल अमेरिकी कंपनी है, जो अब ब्रिटिश कंपनी कैडबरी की मालिक है।

कैडबरी ने वायरल पोस्ट पर दिया जवाब, कहा-चॉकलेट में बीफ होने की बात गलत, 100 प्रतिशत वेजीटेरियन

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस तरह के निगेटिव पोस्ट का उद्देश्य कैडबरी की इमेज को खराब करना है। सबको पता है कि ऐसे वायरल कंटेंट से ग्राहकों का कॉन्फिडेंस गिरता है और इसका असर ब्रांड इमेज पर पड़ता है।

यह भी पढ़ें-एचडीएफसी बैंक: जून तिमाही में नेट प्रॉफिट में 16.1 फीसदी का इजाफा