केयर किट करेगी आपका और आपके परिवार का डेंगू से बचाव

डेंगू से बचाव के लिए केयर किट
डेंगू से बचाव के लिए केयर किट

बरसात के मौसम में कई सारी बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। डेंगू इन्हीं बीमारियों में से एक है, जिसके मामले दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, जहां इसे रोकना जरूरी है, वहीं इसे लेकर कुछ सावधानियां और इससे निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। साथ ही इस बीमारी को लेकर पहले से ही तैयारी करना भी बेहद जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डेंगू से बचाव के लिए आपके पास होना जरूरी है।

मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट

डेंगू
डेंगू
  • मच्छरों को दूर रखने के लिए ष्ठश्वश्वञ्ज एक प्रभावी तरीका है।
  • पिकारिडिन बेस्ट रिपेलेंट- पिकारिडिन एक और शक्तिशाली तरीका है, जो मच्छरों को प्रभावी ढंग से दूर रखता है।
  • नेचुरल रिपेलेंट- अगर नेचुकल तरीके से मच्छरों को दूर करना चाहते हैं, तो सिट्रोनेला तेल, नींबू नीलगिरी तेल या नीम ऑयल बेस्ड रिपेलेंट का उपयोग कर सकते हैं।
  • मच्छरों को दूर रखने के लिए उन्हें मारना वाला बैट भी फायदेमंद होगा।

पेन रिलीवर्स

डेंगू
पेन रिलीवर्स
  • एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल)- यह ओवर-द-काउंटर दवा बुखार को कम करने और दर्द को कम करने में मदद करती है। हालांकि, किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा एक पेशेवर से सलाह जरूर लें।
  • आइबुप्रोफेन- आइबुप्रोफेन दर्द से राहत, सूजन को कम करने और बुखार को कम करने में मदद कर सकता है। हालांकि, अगर आपको डेंगू रक्तस्रावी बुखार है तो आइबुप्रोफेन के उपयोग से बचें।

यह भी पढ़ें : आरओएआर अमेरिका में मनाएगा तीजोत्सव