चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, अब तक 400+ रन की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 7 विकेट गंवा दिए हैं। डॉम बेस और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर हैं। जोस बटलर 24 रन बनाकर आउट हुए।

चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, अब तक 400+ रन की बढ़त

उन्हें शाहबाज नदीम ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। जबकि, कप्तान जो रूट 40 रन (32 बॉल) बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया। रूट और पोप के बीच 30 रन की साझेदारी हुई।

चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, अब तक 400+ रन की बढ़त

टीम इंडिया पहली पारी में 337 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। इस आधार पर उनकी टीम इंडिया पर कुल 400+ रन की बढ़त हो गई है। भारत की ओर से अब तक रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, नदीम, इशांत शर्मा और बुमराह को 1-1 विकेट मिला।