मुख्यमंत्री ने दी नागौर, मूण्डवा एवं खींवसर तहसील के पुनर्गठन को मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले की तीन तहसीलों नागौर, मूण्डवा एवं खींवसर का पुनर्गठन करने की मंजूरी दी है।

गहलोत ने मूण्डवा तहसील के डेहरू एवं जोरावरपुरा पटवार मण्डल को खींवसर तहसील में तथा खींवसर तहसील के ख?काली पटवार मण्डल को नागौर तहसील में शामिल करने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने दी नागौर, मूण्डवा एवं खींवसर तहसील के पुनर्गठन को मंजूरी

पुनर्गठन के बाद अब मूण्डवा तहसील के कार्य क्षेत्र में 7 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 26 पटवार मण्डल, खींवसर तहसील क्षेत्र में 8 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 31 पटवार मण्डल तथा नागौर तहसील के कार्य क्षेत्र में 9 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 37 पटवार मण्डल सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें- आवासीय विद्यालयों, आश्रम छात्रावासों में रिक्त पदों पर कार्मिकों के चयन के लिए आवेदन तिथि 7 अगस्त तक बढ़ाई