ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ, चुनाव आयोग ने भबानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की

ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। चुनाव आयोग ने भबानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। टीएमसी विधायक ने भबानीपुर सीट से इस्तीफा दिया था।

भबानीपुर सीट पर 30 सितंबर को मतदान होगा और 3 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता को बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से हरा दिया था। ऐसे में ष्टरू बने रहने के लिए ममता का उपचुनाव जीतना जरूरी है।

ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ, चुनाव आयोग ने भबानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की

30 सितंबर को ही पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीट पर भी मतदान होना है। इसके अलावा ओडिशा की पिपली सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ेंपंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, फैंस की भीड़ ने दी अंतिम विदाई-