नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद से सोमवार देर रात जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देते हुए अब विपक्ष भी लामबंद हो गया है। इस्तीके के अगले दिन से ही चुनाव को लेकर बयानबाजी शुरु हो गई है। चुनाव आयोग किसी भी समय उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजे अपने इस्तीफ़े में उन्होंने कहा है कि अब वो अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे।
इस बीच कांग्रेस ने भी उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस को न खुशी है और न ही गम है। जो होना था वो हो गया। अब इस पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी।
कांग्रेस इस पद पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। इसकी हम तैयारी करेंगे। राज्यसभा में जारी गतिरोध पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार संसद की बैठक करना नहीं चाहती। बैठक शुरू होते ही एक मिनट में ही सभा को स्थगित कर देती है।
विपक्ष पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर सहित कई मुद्दे पर सदन में चर्चा कराना चाहता है। लेकिन सत्ता पक्ष ही कोई जानकारी नहीं देते। चर्चा कराए जाने का समय निश्चित होना चाहिए। बताना चाहिए कि सदन में कब प्रधानमंत्री होंगे और चर्चा सुनेंगे।