आम चुनाव 2020 : निर्वाचन क्षेत्र एवं पांच किलोमीटर की परिधि में सूखा दिवस घोषित

जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार को एक आदेश जारी कर प्रथम चरण में जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं द्वितीय चरण में जयपुर ग्रेटर में निगम सदस्यों के होने वाले निर्वाचन के दौरान सूखा दिवस घोषित किया है।

आम चुनाव 2020 : निर्वाचन क्षेत्र एवं पांच किलोमीटर की परिधि में सूखा दिवस घोषित

आदेश के अनुसार सूखा दिवस दोनों निगम के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में प्रभावी रहेगा। प्रथम चरण में जयपुर हैरिटेज में 29 अक्टूबर होने वाले मतदान से पूर्व 27 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे से 29 अक्टूबर को सायं 5:30 बजे मतदान समाप्ति तक एवं द्वितीय चरण में जयपुर ग्रेटर में 1 नवम्बर को मतदान दिवस से पूर्व 30 अक्टूबर को सायं 5:30 बजे से 1 नवम्बर को सायं 5:30 बजे मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा।

इन आदेशों की पालना सम्बन्धित नगर निगम के निर्वाचन क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्तगण, पुलिस आयुक्तालय एवं जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर एवं ग्रामीण द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें-शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : बीकानेर में चिकित्सा विभाग ने हजारों पीपे घटिया मावा जब्त किया