कोरोना: प्रदेश में सामने आए 209 नए केस, 2 की मौत

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 209 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बारां व बाड़मेर जिले में 1-1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश के 9 जिलों में मंगलवार को नए मरीजों की संख्या शून्य रही। यानी, इन जिलों में एक भी नया रोगी नहीं मिला, जबकि 16 जिलों में केवल इक्का-दुक्का मरीज ही मिले।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 209 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सिर्फ सात जिले ही ऐसे रहे, जहां नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंचा। इनमें अजमेर में 16, बांसवाड़ा व भीलवाड़ा में 10-10, जयपुर में 48, जोधपुर में 23, कोटा में 33, नागौर में 18 मरीज बढ़े। जबकि, बीकानेर, बूंदी, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक में नए मरीजों की संख्या शून्य रही। इनके अलावा शेष सभी जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 9 से अधिक नहीं बढ़ पाया। इनमें भी कई जिले तो ऐसे भी रहे, जिनमें नए मरीजों की संख्या इक्का-दुक्का ही रही।

राहत यह भी रही कि इस अवधि में 537 संक्रमित मरीजों को कोरोना से मुक्ति मिल गई। इस कारण राज्य में सक्रिय केस कम होकर 4 हजार 304 ही रह गए हैं। राजधानी जयपुर को सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत मिली थी जब 23 मरीज ही जिले से मिले थे, लेकिन दूसरे ही दिन फिर इनकी संख्या 40 पार पहुंच गई। मंगलवार को जयपुर जिले से 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

सोमवार को 23 मरीज मिलने के बाद से उम्मीद की जा रही थी कि यह संख्या फिर घटेगी। राहत की बात है कि नए मरीज सिर्फ 21 इलाकों से ही मिले हैं। सबसे ज्यादा सांगानेर से 9 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। कोरोना के सांगानेर से 9, झोटवाड़ा से 6, गोपालपुरा से 4, गोविंदगढ़ से 3, मानसरोवर से 3, शाहपुरा से 3, दुर्गापुरा से 2, जगतपुरा से 2, एमडी रोड 2, प्रतापनगर 2, शास्त्री नगर 2, चाकसू, गलतागेट, जवाहर नगर, लाल कोठी, मालवीय नगर, फुलेरा, रामगंज, सीकर रोड, टोंक रोड, वैशाली नगर से एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।