भव्य एक्सपो आयोजित कर क्रेडाई की टीम ने जयपुर को दिया बेहतरीन तोहफा : अरोड़ा
जयपुर। राजमहल पैलेस में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो—2022 के तृतीय दिन बड़ी संख्या में विजिटर्स ने दौरा किया। रविवार होने की वजह से न सिर्फ जयपुर, बल्कि अन्य शहरों के लोग भी अपने ड्रीम होम की तलाश में यहां आए। रविवार शाम तक पांच हजार से अधिक लोगों ने इस एक्सपो की विजिट की। राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने एक्सपो की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद इतना भव्य एक्सपो आयोजित कर क्रेडाई की टीम ने जयपुर को बेहतरीन तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार बिल्डर्स के लिये हर संभव मदद कर रही है। अब जयपुर में भी ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स नजर आने लग गई है। अभी हाल ही मैं उन्होंने दुबई का दौरा किया था जिसमें सरकार के लिए इन्वेस्ट राजस्थान में करोड़ों रुपये का निवेश समझौते हुए है। अब जयपुर भी दुबई की तर्ज पर अपनी पहचान बनाता नजर आ रहा है।
उन्होंने महिमा ग्रुप, मंगलम ग्रुप, रवि सूर्या ग्रुप सहित एक्सपो की विभिन्न स्टाल्स का दौरा किया। राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमेन राजीव अरोड़ा और जेडीए टाउन प्लानिंग के डायरेक्टर विनय कुमार साथ ही लकी विनर्स का ड्रा निकाल पुरस्कार दिये।क्रेडाई, राजस्थान के प्रेसीडेंट धीरेंद्र मदान ने कहा कि शो के प्रति लोगों का काफी अच्छा रेस्पॉंस देखने को मिल रहा है। 22,000 वर्गमीटर क्षेत्र में 50 स्टॉल लगाए गए हैं, जिन पर 36 प्रमुख डेवलपर्स द्वारा अपने 300 से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
लोग अपनी जरूरत व बजट के अुनसार अपने लिए न सिर्फ प्रोपर्टी देख रहे हैं, बल्कि बुक भी करा रहे हैं। इसके पीछे मुख्य वजह है कि निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी होने से डेवलपर्स द्वारा बेची जाने वाली प्रोपर्टी की कीमत में इस एक्सपो के बाद वृद्धि की जाएगी। इस एक्सपो में लोगों के पास पुरानी कीमत पर प्रोपर्टी बुक कराने का बेहतरीन अवसर है। सोमवार को एक्सपो का समापन होगा।
क्रेडाई, राजस्थान के महासचिव राजेंद्र सिंह पचार ने बताया कि रियल एस्टेट एक्सपो में एक ही छत के नीचे लोगों को 4 लाख से लेकर 6 करोड़ तक की प्रोपर्टी के विभिन्न विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें प्रीमियम रेजीडेंशियल, अफोर्डेबल हाउसिंग, खेत, विला, टाउनशिप, कॉमर्शियल शॉप व ऑफिस, स्टूडियो, फॉर्म हाउस और रिसॉर्ट हाउसिंग जैसी प्रोपर्टीज शामिल हैं। एक्सपो के मुख्य आकर्षण के तौर पर यहां खेत और एग्रो टाउनशिप की बुकिंग के प्रति विजिटर्स का काफी अच्छा रेस्पॉंस देखने को मिल रहा है। एग्रो टाउनशिप के तहत उपलब्ध कराई जा रही फेंसिंग, बोरवेल, सीसीटीवी सर्विलेंस, गार्ड रेजीडेंसी व फार्मर रेजीडेंस की सुविधाएं विजिटर्स को काफी पसंद आ रही है।
एक्सपो के कन्वीनियर गिरराज अग्रवाल ने बताया कि बिल्डर्स व डेवलपर्स कोविड के बाद की नई जरूरतों के अनुसार अपने प्रोजेक्ट्स को डिजाइन कर रहे हैं, जिनमें खुले स्थान को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। एक्सपो में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी लेते समय लोग इस बारे में विशेष रूप से पूछताछ कर रहे हैं। एक्सपो की आयोजन समिति के सदस्य आनंद मिश्रा ने बताया कि अब डेवलपर्स अपने प्रोजेक्ट्स में ओपन एरिया व बड़ी बॉलकनी पर विशेष फोकस कर रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम के लिए भी अलग स्थान रख रहे हैं। इसी प्रकार रेजीडेंशियल सोसायटीज में पब्लिक स्पेस को और बड़ा कर रहे हैं? तथा रूफटॉप गार्डन भी ट्रेंड में है। कस्टमर्स की ओर से अब 4-5 रूम के बड़े फ्लैट भी डिमांड बढ़ी है।
डेली लकी ड्रॉ में मिल रहा पुरस्कार जीतने का अवसर
क्रेडाई राजस्थान के चेयरमेन, श्री अनुराग शर्मा ने बताया कि एक्सपो में आने वाले विजिटर्स को लकी ड्रॉ कूपन दिए जा रहे हैं। लकी ड्रॉ में दूसरे दिन के प्रथम पुरस्कार के तौर पर 1.5 टन एसी जगदीश यादव के नाम निकला, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 43 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी का पुरस्कार शक्ति शेखावत के नाम और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 190 लीटर रेफ्रिजरेटर अनिल कुमार जैन के नाम निकला। ये पुरस्कार अलौकिक ग्रुप की ओर से दिए जा रहे हैं।