दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं जॉर्जिना रोड्रिगेज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके इस बात की पुष्टि की है, जिसमें वह एक बड़ी और खूबसूरत हीरे की अंगूठी पहने हुए हैं।
उन्होंने कैप्शन में स्पेनिश में लिखा, जिसका मतलब है, ‘हाँ, मैंने किया। इस जीवन में और अपने पूरे जीवन में भी।’
रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में मैड्रिड में एक गुच्ची स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिना सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं। लगभग 8 से 9 साल तक डेट करने के बाद अब इस कपल ने शादी करने का फैसला किया है।