15 से अधिक शहरों में कंपनी के 70 से अधिक स्टोर्स का हो रहा संचालन
जयपुर । भारत की पहली और एकमात्र जेनेरिक फार्मेसी रिटेल चेन दवा इंडिया ने राजस्थान में रिटेल सेवाओं का विस्तार किया है। इसके साथ ई-कॉमर्स सेवाओं और लास्ट-माइल डिलीवरी नेटवर्क की शुरुआत की है। राजस्थान के 15 से अधिक शहरों में 70 से ज्यादा स्टोर संचालित कर रही दवा इंडिया अब राज्य के फार्मा रिटेल में शीर्ष तीन कंपनियों में शामिल हो गई है।
वर्तमान में दवा इंडिया 15 से अधिक राज्यों, 50+ शहरों और 5,000 से अधिक पिन कोड्स में सेवाएं दे रही है, साथ ही 60 मिनट में दवाइयां और वेलनेस प्रोडक्ट्स पहुंचाने की गारंटी देती है। इस अवसर पर ज़ोटा हेल्थकेयर लिमिटेड के ग्रुप-सीईओ डॉ. सुजीत पॉल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि हम टेक्नोलॉजी के माध्यम से हेल्थकेयर डिलीवरी की खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
42 कंपनी-स्वामित्व वाले आउटलेट्स, जल्द शुरू होने वाले नए स्टोर, एआई-समर्थित सप्लाई चेन सिस्टम और फार्मासिस्ट-ड्रिवन सर्विस के साथ हम सिर्फ विस्तार नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसा डिजिटल-फर्स्ट इकोसिस्टम बना रहे हैं, जहां परिवारों को सस्ती, विश्वसनीय और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएँ उनके घर तक उपलब्ध हों। कार्यक्रम में दवा इंडिया की संपूर्ण उत्पाद श्रृंखला को भी प्रदर्शित किया गया।