किसान रैली में उपद्रव को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में, हिरासत में लिये गये 200 लोग

कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुए उपद्रव पर दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन में है। पुलिस ने 200 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। हिंसा और तोडफ़ोड़ की घटनाओं पर अब तक 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि डकैती और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं। क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है।

किसान रैली में उपद्रव को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में, हिरासत में लिये गये 200 लोग

उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि मंगलवार की हिंसा में 300 जवान घायल हुए हैं। एक एडिशनल डीसीपी पर तलवार से हमला किया गया।

किसान रैली में उपद्रव को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में, हिरासत में लिये गये 200 लोग

पुलिस ने सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। यहीं से किसान आंदोलन की ज्यादातर एक्टिविटीज चल रही हैं। उधर, लाल किले पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को लाल किले पहुंचकर जायजा लिया। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को लाल किले में तोडफ़ोड़ की थी।