मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की। यह आयोजन शिवसेना की प्रमुख प्रवक्ता शाइना एनसी ने मुंबई के इनॉक्स थिएटर में किया गया था। इस मौके पर आमिर खान भी मौजूद थे। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसकी भावनात्मक व प्रेरणादायक कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
? #मुंबई |#शिवसेना प्रवक्त्या शायना एनसी यांच्या पुढाकाराने आयोजित करण्यात आलेल्या आमिर खान निर्मित 'सितारे जमीन पर' या सिनेमाचा आज विशेष शो आयनॉक्स सिनेमागृहात आयोजित करण्यात आला होता. यावेळी अभिनेते आमिर खानही आवर्जून उपस्थित होते.
विशेष मुलांच्या आयुष्यावर आधारित या… pic.twitter.com/YgajXKNSno
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 16, 2025
गुलशन नाम के एक अहंकारी बास्केटबॉल कोच की कहानी, जिसे बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने की सजा मिलती है। आमिर खान और जेनेलिया देशमुख ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। आर. एस. प्रसन्ना निर्देशित यह फिल्म बॉक्स आफिस पर मजबूती से टिकी है, बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने अब तक 250 करोड से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का संगी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा तैयार किया गया है।