ढाका विमान हादसा: घनी आबादी से विमान को दूर ले जाने में सफल नहीं हो पाया पायलट

ढाका । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक सैन्य प्रशिक्षण विमान के स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 164 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी का सामना किया।एफ-7 बेजीआई प्रशिक्षण जेट ने दोपहर 1:06 बजे (स्थानीय समयानुसार) कुर्मीटोला वायुसेना अड्डे से नियमित प्रशिक्षण मिशन पर उड़ान भरी थी। बांग्लादेश सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सामी उद दौला चौधरी ने बताया, “पायलट ने घनी आबादी वाले इलाकों से विमान को दूर ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तकनीकी विफलता के चलते वह सफल नहीं हो सके और विमान मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो-मंजिला इमारत से जा टकराया।”दुर्घटना में पायलट की भी मौत हो गई, जबकि कई छात्र और शिक्षक भी हताहत हुए। सेना ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है।