शाहरुख को मिला राष्ट्रीय अवार्ड, फिल्म निर्देशक एटली ने जताई खुशी

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली ने शाहरुख को करियर का पहल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर इसे भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण बताया है।

शाहरुख खान के 33 साल के करियर में यह पहली बार है जब उन्हें राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। इससे पहले उन्होंने कई फिल्मफेयर और अन्य अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड का यह सम्मान उनके लिए और उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास है।

निर्देशक एटली ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर शाहरुख के साथ ‘जवान’ के सेट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “यह मेरे लिए गर्व और भावुकता से भरा पल है। शाहरुख सर, आपके साथ काम करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। यह आपके लिए मेरा पहला लव लेटर है… और सर, अभी तो बस शुरुआत है।”

एटली ने आगे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान का भी आभार जताया और लिखा, “एक फैनबॉय के रूप में शाहरुख सर के साथ काम करना मेरे लिए भगवान का तोहफा है। मैं हमेशा से उनका सबसे बड़ा फैन रहा हूं।”

एटली का हिंदी सिनेमा में डेब्यू

फिल्म ‘जवान’, जो 2023 में रिलीज हुई थी, ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म एटली का हिंदी सिनेमा में डेब्यू भी थी। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘जवान ने भारत में 640.25 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1,160 करोड़ रुपये की कमाई की थी।