पंजाब कांग्रेस में कलह : सीएम चन्नी दिल्ली रवाना हुए, सोनियां और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

पंजाब कांग्रेस में मची कलह शांत नहीं हो रही। गुरुवार को मीटिंग के बाद सिद्धू को मनाने का फॉर्मूला निकल गया था। अब अचानक सीएम चरणजीत चन्नी दिल्ली रवाना हो गए हैं। सिद्धू के इस्तीफे के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा है। जहां उनकी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है।

इस दौरान शाम 4 बजे उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात होगी। जिसमें वो कृषि सुधार कानून वापस लेने, फसल खरीद में देरी न करने और करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने की मांग भी करेंगे।

पंजाब कांग्रेस में कलह : सीएम चन्नी दिल्ली रवाना हुए, सोनियां और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

वहीं, नवजोत सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफे के बाद ष्टरू चन्नी की कांग्रेस हाईकमान से यह पहली मीटिंग है। चर्चा है कि सिद्धू को मनाने के लिए जो रास्ता निकाला गया, उससे सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जनता के बीच भी सरकार को लेकर गलत छवि जा सकती है। इस मामले को भी सीएम चन्नी दिल्ली दौरे में हाईकमान के आगे उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े-गृहमंत्री अमित शाह के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल से की मुलाकात