क्या आप जानते हैं गायिकी के भी शौकीन हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कई फिल्मों में गाये हैं गाने

मुंबई। बॉलीवुड सितारों का जब लिया जाता है तो अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम सबसे पहले लिया जाता है। शानदार एक्टिंग से देश दुनिया में नाम कमाने वाले अभिताभ बच्चन के जीवन में आए उतार- चढ़ाव किसी से छिपे नहीं हैं, लेकिन यह बात शायद ही कुछ लोग जानते होंगे कि वे एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक गायककार भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों के गीत गाए हैं जो काफी फेमस हुए। यही कारण है कि गायकी के शौकीन अमिताभ का अपने ही घर पर एक मिली मयूजिक स्टूडियो भी है।

इस फिल्म में गाया पहला गाना

रिपोट्र्स के मुताबिक एक बार ऑल इंडिया रेडियो ने अमिताभ बच्चन की आवाज को भारी कहकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन, बाद में इसी आवाज ने अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व को महान बनाने में योगदान दिया। अभिनय के साथ-साथ अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में अपनी गायिकी का जादू चला चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले वर्ष 1979 में आई फिल्म मि. नटवरलाल में गाना गाया था। यह पहला मौका था, जब बिग बी ने बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू चलाया और वह गाना था, मेरे पास आओ मेरे दोस्तो। अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड, दोनों के लिए नामांकित किया गया।

इन फिल्मों में की है सिंगिंग

मि. नटवरलाल के बाद अमिताभ बच्चन की सिंगिंग का सिलसिला चल पड़ा। उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि कई फिल्मों के लिए गीत गाए हैं, फिर चाहे वह सिलसिला का रंग बरसे हो, या फिर बागबान का ट्रैक मैं यहां तू वहां। बिग बी हमेशा ही अपने गायन से फैंस को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। बिग बी के गाए, मेरे अंगने में,चली चली फिर, नीला आसमान सो गया, वक्त ने क्या किया हसीन सितम, मैं यहां तू वहां, होरी खेले रघुवीरा जैसे कई गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन वॉइस ओवर के मामले में भी पहली पसंद रहते हैं।

शुरू की थी एक कंपनी

अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1995 में एक मल्टी-मीडिया प्रोडक्शन कंपनी ‘एबीसीएल’ भी खोली थी। यूं तो यह कंपनी फिल्मों के प्रोडक्शन, वितरण और इवेंट से संबंधित कामकाज से जुड़ी थी, लेकिन फिल्मों के अलावा इसमें बॉलीवुड साउंडट्रैक सीडी भी शामिल थीं। हालांकि, बाद में यह कंपनी घाटे में चली गई और अमिताभ बच्चन को इससे आर्थिक घाटा हुआ। रिपोट्र्स के मुताबिक वह दिवालिया हो गए थे।

कई हजार भजन हैं कलेक्शन में

अमिताभ बच्चन संगीत के बेहद शौकीन हैं। फिल्म प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और रियल एस्टेट डेवलपर आनंद पंडित ने भी एक बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन के संगीत प्रेम को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘अमिताभ बच्चन म्यूजिक के सबसे ज्यादा शौकीन हैं। वह ऐसे म्यूजिक के शौकीन हैं कि कभी कभी रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संगीत ही सुनते रहते हैं। अमिताभ को जैमिंग बहुत पसंद है। इसे लेकर वह नए नए प्रयोग करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन की कलेक्शन में कई हजार भजन और डिवोशनल सॉन्ग भी हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के घर में भी उनका एक मिनी मयूजिक स्टूडियो है, जिसका नाम है सप्तस्वर। बिग बी ने एक बार खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की थी।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम प्राचार्य की नई करतूत, स्कूल में बनवा दी मजार