आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि कपड़े हमेशा स्किन टोन के हिसाब से पहनने चाहिए। इससे लुक अच्छा दिखता है। पर, क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है। अगर नहीं जानते हैं तो ये खबर आपके काम की है। इस लेख में हम न सिर्फ आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे, बल्कि बताएंगे कि अपने स्किन टोन का पता कैसे लगाएं। क्योंकि बहुत से लोगों को आज भी ये नहीं पता है कि आखिर उनकी स्किन टोन है क्या ? क्या आप स्किन टोन के अनुसार पहनते हैं कपड़े, आज जानें इसका सही तरीका
स्किन टोन के हिसाब से कपड़े पहनना कितना सही ?
सबसे पहला सवाल यही आता है स्किन टोन के हिसाब से कपड़े पहनना कितना सही है ? दरअसल, स्किन टोन के हिसाब से कपड़े पहनना होता तो काफी अच्छा है, लेकिन ये अनिवार्य नहीं होता। स्किन टोन रूल को फॉलो करने से बस आपका चेहरा और फ्रेश और खिला-खिला दिख सकता है। सही रंग का आउटफिट आपके पूरे लुक को बेलेंस रखने में मदद करता है। इससे लुक काफी निखरकर आता है।
कैसे करें स्किन टोन की पहचान?
अब बारी आती है ये जानने की कि आखिर अपनी स्किन टोन की पहचान कैसे करे। पहले ये समझ लें कि स्किन टोन तीन प्रकार की होती है। अपनी स्किन टोन पहचानने के लिए कलाई की नसों को देखना है। वॉर्म स्किन टोन वाले लोगों की कलाई की नसें हरी दिखती हैं। आपकी नसें नीली या बैंगनी दिखती हैं, तो आपकी स्किन टोन कूल है। वहीं जिन लोगों की कलाई की नसें हरे और नीले दोनों रंग की दिखती हैं, तो मतलब साफ है कि आप आप न्यूट्रल स्किन टोन में आते हैं।
यहां हम आपको ये भी बताएंगे कि किस स्किन टोन पर कैसा आउटफिट जचता है।
1. कूल स्किन टोन वालों के लिए
यदि आपकी स्किन टोन कूल है तो आपपर ब्लू, पिंक, पर्पल, सिल्वर, ग्रे रंग के आउटफिट खूब जचेंगे। कूल स्किन टोन वाले लोगों को बहुत ज्यादा ब्राइट रंग की आउटफिट से बचकर रहना चाहिए।
2. वार्म स्किन टोन वालों के लिए
यदि आपकी स्किन टोन वॉर्म है, तो आपपर ऑलिव, मरून, ब्राउन, गोल्डन, पीच रंग खूब जचेंगे। अगर आप नहीं चाहते कि आपका लुक खराब दिखे तो बहुत ज्यादा फीके रंगों से दूर रहें। फीके रंग आपका लुक बिगाड़ देंगे।
3. न्यूट्रल स्किन टोन वालों के लिए
इस स्किन टोन वाले लोगों को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इन पर हर रंग जचता है। इस स्किन टोन वाले लोग न्यूड से लेकर ब्राइट रंग तक कैरी कर सकते हैं। इसे वो अपने हिसाब से स्टाइल भी कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें
स्किन टोन के हिसाब से फैशन फॉलो करने से पहले ये समझ लें कि क्या और कैसे पहनना है ये फैसला पूरी तरह से आपका ही होना चाहिए। अगर कोई रंग आपको पसंद है और आप उसमें अच्छा महसूस करते हैं तो वही सबसे सही रंग है, फिर चाहे वह स्किन टोन से मेल खाता हो या नहीं। हर रंग को आत्मविश्वास के साथ पहना जाए तो लुक अच्छा ही दिखता है।
यह भी पढ़ें : मानसून के बाद हीरापुरा बस स्टैण्ड से हो बसों का संचालन शुरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा