ऑनलाइन पढ़ाई का मसौदा जल्द तैयार होगा : गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर/सीकर। शिक्षा राज्य मंत्री व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ऑनलाइन पढ़ाई का मसौदा जल्द तैयार करने व मौजूदा शिक्षण सत्र में सिलेबस में कटौती करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार ऑलनाइन पढ़ाई की गाइड लाइन तैयार कर रही है। वहीं, स्कूल खुलने के आधार पर सिलेबस में भी कटौती की जाएगी। पीसीसी चीफ बनने के बाद पहली बार सीकर आने के बाद उन्होंने यह बात कही।

ऑनलाइन पढ़ाई का मसौदा जल्द तैयार होगा : गोविंद सिंह डोटासरा

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि स्कूल शुरू करने के लिए केन्द्र सरकारी की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। गाइडलाइन आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा करेंगे। इसके बाद प्रदेश के निजी व सरकारी स्कूल खोलने को लेकर नीति निर्धारित करेंगे। तब तक स्कूल बच्चों के लिए बंद ही रहेंगे। निजी स्कूलों की समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार उनकी समस्या समझती है। स्कूल संचालक, अभिभावक और विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए सरकार आगे कदम बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए काम करेगी।

अगले महीने स्कूलों में होंगे नए शिक्षक

द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के मामले में शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा कि बेरोजगारों की ओर से नियुक्ति की मांग उठाई जा रही थी। सरकार ने उनके पक्ष में न्यायालय में मजबूत ढंग से पैरवी कराई। अब चयनित अभ्यर्थियों के लिए मंडल आवंटरन की कवायद शुरू हो गई है। करीब 9 हजार अभ्यर्थी अगले महीने सरकारी स्कूलों में नियुक्त हो जाएंगे।

ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प खुला

डोटासरा ने निजी शिक्षण संस्थानों की ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प शिक्षण संस्थान देते हैं, तो सरकार को उससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इसके लिए विद्यार्थी व अभिभावकों से सहमति लेना आवश्यक है। राज्य सरकार भी इसके लिए गाइड लाइन तैयार कर रही है।

विकास के लिए बनाएंगे रोडमैप

डोटासरा ने इस दौरान सीकर के विकास के लिए रोडमैप बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि वह सीकर की समस्याओं से वाकिफ है। सभी विधायकों को साथ लेकर जल्द ही कार्य योजना तैयार कर काम शुरू किया जाएगा।