डीआरडीओ कोविड-19 संक्रमण बढऩे के मद्देनजर लोगों को पेश आने वाली परेशानियां को दूर करने में जुटे हैं : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाएं तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और राष्ट्रीय कैडेट कोर जैसे संगठन देश में कोविड-19 संक्रमण बढऩे के मद्देनजर लोगों को पेश आने वाली परेशानियों को दूर करने में जुटे हैं।

सिंह ने अपने वेबसाइट पर ब्लाग पोस्ट में कोविड से मुकाबला करने से संबंधित नयी सुविधाएं स्थापित करने, स्वास्थ्य पेशेवरों की तैनाती जैसे कार्यो का जिक्र किया जो रक्षा मंत्रालय से जुड़े संगठनों द्वारा किये गए हैं।

डीआरडीओ कोविड-19 संक्रमण बढऩे के मद्देनजर लोगों को पेश आने वाली परेशानियां को दूर करने में जुटे हैं : राजनाथ

उल्लेखनीय है कि भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्यों में अस्पतालों में आक्सीजन तथा दवा, उपकरणों, बिस्तरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राजनाथ सिंह ने बताया कि सेना, नौसेना और वायु सेना किस तरह से देशवासियों की जान बचाने में लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें-भारत में पिछले 24 घंटे में 4.14 लाख नए संक्रमित रोगी मिले, 3,920 मरीजों की मौत