ईडी गठबंधन के मार्च को रोका, राहुल बोले राजनीति नहीं लोकतंत्र बचाने की लड़ाई

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने इंडी गठबंधन के नेताओं को संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकालने से रोका और हिरासत में ले लिया। यह मार्च बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और चुनावों में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस विरोध को “राजनीतिक नहीं, बल्कि संविधान बचाने की लड़ाई” बताया।

 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह “एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई” है। उन्होंने यह भी लिखा कि “वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है” और विपक्ष “साफ-सुथरी वोटर लिस्ट” की मांग करता है।

इस मार्च में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने ‘वोट चोरी रोको’ और ‘एसआईआर खत्म करो’ जैसे नारे लगाए। कई नेताओं ने ऐसी टोपियां पहन रखी थीं जिन पर ‘एसआईआर’ और ‘वोट चोरी’ लिखा हुआ था।

पुलिस ने आरबीआई गेट के पास बैरिकेडिंग कर मार्च को रोक दिया। कुछ नेताओं, जैसे कि अखिलेश यादव ने बैरिकेड फांदने की कोशिश की। इसके बाद, पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और अन्य कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में ले लिया। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि एसआईआर की आड़ में लाखों मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।