चुनाव आयोग बोला- मतदाता सूची पर राजनीतिक दलों से अभी तक कोई आपत्ति नहीं मिली

Election Commission changed the date of by-election
Election Commission changed the date of by-election

पटना। बिहार की प्रारूप मतदाता सूची पर राजनीतिक दलों से अभी तक कोई आपत्ति नहीं मिली है, जबकि यह प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर तक चलेगी। चुनाव आयोग ने बिहार एसआईआर 2025: डेली बुलेटिन में बताया कि कुल 1,60,813 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए हैं, लेकिन 1 अगस्त को दोपहर 3 बजे से 3 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक किसी भी बीएलए के माध्यम से आयोग को कोई दावा या आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है।

हालांकि, आम मतदाताओं ने व्यक्तिगत रूप से 941 दावे और आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इसके अतिरिक्त, 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके नए मतदाताओं से 4,374 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं। इन सभी मामलों में अभी तक कोई निस्तारण नहीं किया गया है। बिहार में प्रारूप मतदाता सूची 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित की गई थी।