नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मतदाता सूची में गड़बड़ी के दावे पर सबूतों के साथ एक हलफनामा माँगा है। उनसे कहा गया है कि वे अपने लगाए गए आरोपों को प्रमाणित करें। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को पत्र भेजा है।
पत्र में उल्लेख है कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कल (8 अगस्त) दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपने जा रहा है।
पत्र में कहा गया है कि मतदाता सूचियां जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाताओं का पंजीकरण नियम, 1960 के अनुसार पारदर्शी रूप से तैयार की गई हैं।
कांग्रेस को ड्राफ्ट सूची नवंबर 2024 और अंतिम सूची जनवरी 2025 में उपलब्ध कराई गई थी। कांग्रेस ने इस मसौदा सूची पर पहली और दूसरी अपील दायर नहीं की।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अवैध नामों की मौजूदगी और योग्य मतदाताओं के नाम गायब होने का आरोप लगाया है। इसी आधार पर उनसे कहा गया है कि संबंधित व्यक्ति का नाम, भाग संख्या और क्रमांक के साथ एक हलफनामा भरकर भेजें।