नई दिल्ली। मेसे म्यूनिख इंडिया ने अपने प्रतिष्ठित ट्रेड फेयर्स इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया के लिए क्रिकेटर रोहित शर्मा को 2025 और 2026 के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। क्रिकेट आइकन रोहित शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त कर इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया को स्टार्टअप्स और युवा पेशेवरों के बीच लोकप्रिय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि अप्रैल 2026 से इन फेयर्स का आयोजन हर वर्ष दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में किया जाएगा। यह निर्णय ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल औद्योगिक बैठक में लिया गया, जिसमें सैमसंग, सिरमा एसजीएस, कैपिटल मीटर्स, वीवीडीएन, सहस्र ग्रुप सहित कई प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता, और ईएलसीआईएनए, आईसीईए, क्लिक, फिक्की, आईपीसी जैसे अग्रणी औद्योगिक निकायों के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए।